Site icon Monday Morning News Network

झरिया, समाजसेवी अख़लाक़ अहमद ने झरिया में उड़ते धूल कण व प्रदुषण के खिलाफ झरिया के अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौपा

झरिया में सड़कों पर उड़ते धूल और प्रदूषण की रोकथाम के लिए झरिया सीओ को ज्ञापन सौपा,
कतरास मोड़ में पिछले दो दिनों से प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चल रही थी वह आज झरिया अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा को दिया गया।वर्तमान समय मे हम सभी सड़कों पर उड़ते धूल व तेजी से बढ़ते प्रदूषण की गम्भीर समस्या से त्रस्त हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब तो खुली हवा में सांस लेना भी दुर्लभ हो गया है। राजापुर से निकलने वाले कोयला लोड भारी वाहने नियमों की अनदेखी कर पुराना आरएसपी कॉलेज, कतरास मोड़ सिंह नगर होते हुए शिमलाबहाल साइडिंग जाती है। प्रदूषण की समस्या से हम सभी को मुक्ति दिलाने के लिए उचित कारवाई करते हुए इसके निराकरण के उपाय करें। अन्यथा हम सभी स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीँ अखलाक अहमद ने कहा वाहनों के पहिये पर लगे कोल डस्ट सड़कों पर जमा होने के कारण सड़कों पर सिर्फ धूल ही उड़ते दिखते हैं। घरों में रहना दुश्वार हो गया है। नगर निगम और बीसीसीएल द्वारा इस क्षेत्र में न तो वाटर फॉगिंग किया जाता है और न ही सड़कों की सफाई की जाती है। जिस कारण ये धूलकण हमारे स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं घरों में रखे पीने योग्य पानी को दूषित कर रहे हैं। भोजन के लिए बने खाने को दूषित कर रहे हैं । मनोवर मिर्जा व प्रकाश चंदेल ने कहा स्थानीय लोगों की उम्र प्रदूषण के कारण 10 वर्ष कम हो रहे हैं , झरिया मैं हर घर में एक शुद्ध एक से दो व्यक्ति प्रदूषण से ग्रसित है, यह प्रदूषण जान के फैलाई जा रही है अभियान में मुख्य रूप से शामिल प्रकाश चंदेल, मनावर मिर्जा, अखलाक अहमद, रिशु कालिया, राजेश राय, रवि केसरी, महताब आलम, संतोष जैसवाल, सागर साव आदि मौजूद थे।

Last updated: मई 27th, 2023 by Arun Kumar