Site icon Monday Morning News Network

झरिया – सड़क का कार्य प्रगति पर हैँ ——??

झरिया की सड़क कार्य प्रगति पर हैँ यह कहना हैँ जे एम सी में कार्यरत कर्मचारीयों का यह दृश्य झरिया के उषा टाकीज के पास की हैँ जब कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी से इस बावत पूछा गया कि सड़क को ब्लॉक करके दिन में ही कार्य किया जा रहा हैँ तो कंपनी के कर्मचारी गोल मोल जवाब देते नजर आए जबकि झरिया काफी व्यस्तम माने जाने वाला व भीड़ भाड़ वाला एक शहर हैँ तथापि सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर आम जनता को परेशानी में डालना कहां तक न्योचित हैँ यह बात तो समझ से परे हैँ वहीँ इस त्यौहारी सीजन में जब दुर्गापूजा जैसा बड़ा पर्व काफी नजदीक हैँ और आमलोगों को हो रही परेशानी भी किसी से छुपी हुई नहीं हैँ जबकि इस मामले में झरिया के कई जनप्रतिनिधियों ने जे एम सी प्रबंधक को काम में तेजी लाने को लेकर कई बार आगाह किया हैँ वहीँ झरिया की नीवर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी कंपनी के अधिकारीयों को कई बार दिशा निर्देश भी दी हैँ तथापि जे एम सी प्रबंधन का कार्य अभी भी प्रगति पर ही हैँ वहीँ कंपनी ने कई जगह सड़क को तोड़कर पाइप तो डाल दी हैँ किन्तु सड़क को बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई हैँ जगह जगह सड़क को ध्वस्त कर दिया गया हैँ जबकि ना कोई विजन और ना ही कोई सिस्टम से ही कंपनी काम रही हैँ पहले जे एम सी की ही समीक्षा करने की जरुरत हैँ और क्षेत्र में जाकर देखने की आवश्यकता हैँ कि कंपनी का कार्य अभी भी प्रगति पर हैँ,

Last updated: सितम्बर 24th, 2023 by Arun Kumar