झरिया में सड़क जर्ज़र तो था ही अब बच्चों के खेल कूद वाले जगह पर भी भैसों की टीम ने डेरा डाल रक्खा हैँ ताज़ा मामले में आँखों देखी यह दृश्य बहुत कुछ कह रही हैँ जबकि ऐसा दृश्य अमूमन बहुत कम ही जगह देखने को मिलती हैँ किन्तु बिना विजन के कोई काम धरातल पर दिखाई भी नहीं देती हैँ यह भी एक कड़वी सच्चाई ही हैँ और शास्वत सत्य भी हैँ और जब बात हो रही हैँ झरिया की तो यहाँ के किया कहने सड़क हो या बिजली या हो फिर पानी की समस्या और या हो बच्चों के खेल कूद के ग्राउंड सभी जगह अमूमन एक जैसी ही स्तिथि उत्पन्न हो गई हैँ वहीँ आम जनता को खासकर प्रतिदिन इन मामलों से दो चार होना जो पड़ रहा हैँ वहीँ स्थानीय सड़क भी काफी जर्ज़र हालात से गुजर रही हैँ जिसके वजह से आये दिन दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती हैँ ना कहीं सुधार हुआ हैँ और ना ही कहीं भी सुधार की गुंजाईश ही दिखाई दे रही हैँ जबकि जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साध रक्खे हैँ जबकि जनता जनार्दन कमोवेश इस उहापोह में हैँ कि कहीं से कोई रहनुमा आकर उनके दुःख और दर्द को बांटने का काम करें किन्तु ऐसा कुछ भी होता दिखाई नहीं दे रहा हैँ जबकि अगर कहीं समस्या हैँ तो उसका निवारण भी हैँ किन्तु कौन करेगा इसका निवारण यह भी समझ और समय के हिसाब से परे हैँ, ना कोई जवाब देने वाला हैँ और ना ही कोई जवाब लेने वाला अब यहाँ एक कहावत यह भी आ जाती हैँ कि अगर आम जनता की समस्या का निदान ना होने पाए तो फिर आगे का किया कहने किन्तु एक बार अवश्य ही झरिया के जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर काम करने की जरुरत हैँ जिससे की आम जनता के मन में उठ रहे सवाल का जवाब आनेवाले समय में दिया जा सके क्योंकि जनता ही सर्वोपरि हैँ,
झरिया – प्योर बोर्रागढ़ में बच्चों के एकमात्र खेल कूद ग्राउंड पर भैसों ने किया अतिक्रमण

Last updated: सितम्बर 16th, 2023 by