Site icon Monday Morning News Network

झरिया पुलिस की गेसिंग जुआ अड्डा के खिलाफ छापेमारी दो पकड़ाए

झरिया पुलिस और बोर्रागढ़ पुलिस की गेसिंग जुआ अड्डा के खिलाफ संयुक्त छापेमारी, धंधेबाजों में हड़कंप, भागने के क्रम में दो पकड़ाए,,,

झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन जुआ एवं अवैध गेसिंग अड्डा का खेल चलाया जा रहा था। जिसमे की काफ़ी दुर दुर से जुआ खेलने वाले लोग पहुचते थे जिसकी सूचना झरिया पुलिस को मिली। जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के भालगोड़ा 4 नवबर बंद चानक के समीप संचालित अवैध गेसिंग अड्डा पर झरिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में झरिया पुलिस एवं बोर्रागढ पुलिस ने संयुक्त रुप से छापामारी की ।

इस दौरान मौके से पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया जबकि स्थानीय तस्कर भागने में सफल रहे जबकि पुलिस संचालक की खोजबीन में जुटी हुई है, गुप्त सुचना की जानकारी मिलने के पश्चात झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया और बोर्रागढ ओपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई पुलिस टीम को देखते ही गेसिंग अड्डा पर भगदड़ मच गयी। भागने के दौरान छापामारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने दौडाकर 2 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की जबकि आसपास के कुछ लोगों के सहयोग से अवैध गेसिंग संचालक पुलिस टीम क चकमा देकर भागने में सफल रहा।

इस सबंध झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया गया इस दौरान 2 लोग को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है और अवैध गेसिंग अड्डा चलाने वाले संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं झरिया क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गैरकानूनी काम नहीं होने दिया जाएगा और जल्द ही गेसिंग जुआ अड्डा संचालक भी हमारे गिरफ्त में होगा

Last updated: जून 3rd, 2022 by Arun Kumar