झरिया,पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
झरिया के चौथाई कुल्ही इंदिरा नगर इमामबाडा के समीप रहने वाले स्वर्गीय मोहम्मद सुल्तान की 28 वर्षीय विवाहिता पुत्री तबस्सुम परवीन ने आज सुबह अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीँ खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए.
वहीँ मामले को लेकर मृतिका के मामा शेख मियाज ने कहा कि वर्ष 2012 में तबस्सुम परवीन का निकाह पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी समीरूल शेख उर्फ मो. समीर हुसैन के साथ हुआ था. जबकि वह अभी सऊदी अरब के किसी निजी कंपनी में कार्यरत है वहीँ निकाह के बाद से ही तबस्सुम के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसे एक बेटा साहिल शेख और एक बेटी कश्मीरी प्रवीन भी है. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग हो कर वह अपने मायके झरिया वापस आ गई थी. परंतु पति उसे वापस ले जाने की बजाए तलाक देने की धमकी देने लगा था
जबकि इस मामले में ही कुछ माह पूर्व ही तबस्सुम ने धनबाद के न्यायालय में इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी. जबकि एक दिन पहले समीरूल शेख ने किसी महिला के जरिये तबस्सुम को फोन पर कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी थी लगातार धमकी व प्रताड़ना के कारण वह तनाव में आ गई और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया और आज सुबह उसका शव रसोई घर में फंदे पर लटका देख उसे फ़ौरन बचाने की कोशिश की गई. परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी वहीँ झरिया थाना को सूचित कर दिया गया है. खबर मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ