Site icon Monday Morning News Network

झरिया,पाथरडीह रेलवे बाजार के समीप मालगाड़ी के डिब्बे से कोयला उतार रहा शख्स हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर बुरी तरह से झूलसा गंभीर अवस्था में उसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया

धनबाद, पेट की आग इंसान को किया किया नहीं करवाती हैँ आज एक व्यक्ति रैक से कोयला उतार रहा था और हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झूलसा,

झरीया,पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन के समीप रैक से कोयला उतारने के दौरान एक व्यक्ति हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया वहीँ झुलसा हुआ व्यक्ति का नाम आनंद कुमार निषाद जो कि लोदना बाजार का रहने वाला बताया जा रहा हैँ एक कहावत हैँ कि पेट की आग इंसान को सब काम करने पर मजबूर जो कर देती हैँ वहीँ
स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में 108 एंबुलेंस से एसएनएमसीएच, धनबाद पहुंचाया. लोगों ने बताया कि आनन्द पाथरडीह बाजार के समीप रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से कोयला उतार रहा था. तभी ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. झुलसने के बाद मालगाड़ी से उसे उतरते हुए कुछ लोगों ने देखा और घटना की जानकारी रेल पुलिस व सुदामडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और झुलसे व्यक्ति को अस्पताल भेजवाया जबकि वह व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया हैँ

Last updated: जनवरी 5th, 2023 by Arun Kumar