Site icon Monday Morning News Network

झरिया, नार्थ तीसरा में बी सी सी एल कर्मी के पुत्र ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या

झरिया के तिसरा में बीसीसीएलकर्मी के पुत्र ने फंदे से झूल कर की आत्महत्या

झरिया, नार्थ तिसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांद कुइयां कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी रानी देवी के छोटे पुत्र सुमित बाउरी ने गोलकडीह थाना मोड़ के समीप फांसी लगा कर की आत्महत्या
आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.वहीँ मृतक के मामा रवि बाउरी ने बताया कि उसका भांजा सुमित को मंगलवार की सुबह क्रिकेट खेलने के लिए उसके दोस्त बुलाने आए. परंतु दरवाजा खटखटाने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला. दोस्तों के साथ खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो सुमित लोहे की रेलिंग में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था. आनन-फानन में बलपूर्वक दरवाजा खोला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की मां रानी देवी, बड़े भाई अमित बाउरी व अन्य परिजनों को सूचना दी. तिसरा थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर तिसरा थाना के एसआई सुनील चौधरी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए जब्त कर लिया है.परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत थे. बीमारी के कारण बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत सालका गांव में उनकी मौत हो गई.थी जिसके बाद उनकी पत्नी व मृतक की मां रानी देवी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली. वह लोदना क्षेत्र के कुजामा कोलियरी में कार्यरत है.जबकि सुमित ज्यादातर गोलकडीह स्थित अपने पुराने आवास में रहता था. चांद कुइयां अपनी मां के पास आते जाते रहता था.वहीँ समीप में ही मामा रवि बाउरी का भी आवास है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पड़ोस की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फरवरी माह के अंत में युवती की दूसरे युवक से शादी होनेवाली थी.इस मामले में एसआई सुनील चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है वहीँ पुलिस की अनुसन्धान अभी जारी हैँ

Last updated: फ़रवरी 7th, 2023 by Arun Kumar