झरिया — मुहर्रम पर्व को सभी वर्ग के लोग शांति पुर्वक के साथ मनाये — मनीष कुमार ( बोर्रागढ़ थाना प्रभारी )
Arun Kumar
झरिया — आज बोर्रागढ़ थाना ओ पी के परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बोर्रागढ़ क़े ओ पी प्रभारी मनीष कुमार ने किया वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ क़े ए एस आई सुरेंद्र कुमार ठाकुर व सुरेंद्र पन्ना मुख्य रूप से मौजूद रहे,वहीँ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने अपने सम्बोधन में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर कई बातें कही उन्होंने कहा कि शांति पुर्वक सभी लोग मिलजुलकर इस मुहर्रम पर्व को मनाये कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं हैँ वहीँ विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने सभी लोगों से कहा कि बोर्रागढ़ आपसबों का ही क्षेत्र हैँ और सभी लोग मिलकर इस मोहर्रम पर्व को सही पुर्वक मनाये जबकि अगर कोई भी विधि व्यवस्था को भंग करता हुआ मिलेगा तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी मुहर्रम जुलुस का रूट निर्धारित हैँ और सभी अखाड़ा कमिटी वही रूट जो कि निर्धारित हैँ उसका पालन अवश्य करेंगे जबकि अगर किसी भी तरह की फेरबदल होती हैँ तो अखाड़ा कमिटी को सूचित की जायेगी वहीँ ज्ञात हो कि हुर्रीलाडीह कब्रिस्तान में ही सभी अखाड़ा दल का जुटान होता हैँ जो की इस क्षेत्र का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी हैँ और आम लोगों की काफी भीड़ भी इसी जगह पर होती हैँ तो ऐसे में सभी लोगों से सहयोग की जरुरत हैं अपने वक़्तव्य में मनीष कुमार ने मुहर्रम पर्व में आम लोगों से शांति की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात भी कही वहीँ इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से मो. जफ़रु, आनंद सिंह, अजित सिंह, मो. जैनुल, आजाद सिंह व कई सम्मानित सदस्य मौजूद थे,