Site icon Monday Morning News Network

झरिया में अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 6 गिरफ्तार

धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसएसपी के नेतृत्व में झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हामिद नगर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया । उसमें सरगना समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

छापामारी में पुलिस ने भारी संख्या में हथियार बनाने के सामान के साथ अर्ध निर्मित और कई निर्मित पिस्टल सहित मशीन गन बरामद की है। बता दें कि धनबाद एसएसपी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि झरिया के हामिद नगर में भारी मात्रा में हथियारों का निर्माण किया जा रहा है, इस सूचना के आधार पर  धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को छापेमारी की। पुलिस को घर में एक तहखाना भी मिला, जिसमें अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था।

धनबाद एसएसपी ने बतया कि  गन फैक्ट्री का सरगना शब्बीर नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो मुंगेर में हथियार बनाने का काम करता था।  पुलिस ने उसे भी घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की मामले की छानबीन में जुट गई। इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस मौके पर एसएसपी के अलावे सिटी एसपी पीयूष पांडे, ग्रामीण एसपी,डीएसपी एवं एसओजी टीम के पुलिस बल उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 17th, 2019 by Pappu Ahmad