Site icon Monday Morning News Network

झरिया में व्याप्त बिजली संकट को लेकर झारखण्ड के बिजली वितरण निर्देशक से मिली झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

आज झरिया में व्याप्त बिजली समस्या के निदान को लेकर रांची में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (वितरण एवं परियोजना) के के वर्मा से मिलीं माननीय विधायक झरिया सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह,

बैठक में निम्न समस्याओं के निदान हेतु चर्चा हुई :-
1. झरिया अंतर्गत सोना पट्टी, दाल पट्टी, पंजाबी मोहल्ला, कोयरीबांध, बलियापुर स्टैंड, सतमोडवा सहित पूरे क्षेत्र में जर्जर विद्युत पोल, तार को तत्काल बदलने कार्य।
2. जर्जर कंडक्टर, ACSR/ LT XLPE AB केबल, बिजली सप्लाई हेतु लक्ष्मणिया मोड़ से कोइरीबांध टीना गोदाम में PSC पोल लगाने का कार्य।
3. लक्ष्मणिया मोड़ अवस्थित जर्जर स्विच रूम का नवानिकरण कार्य।
4. जामाडोबा सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर की क्षमता 05 MVA से बढ़ाकर 10 MVA करने सम्बंध में माननीय द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिसपर निदेशक ने कहा की नवंबर तक उक्त ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा दिया जायेगा।
5. झरिया बलियापुर पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमे उक्त पथ पर अवस्थित विद्युत पोल के कारण पथ निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है, अतः जनहित में पोल को शिफ्ट करवाया जाय।
6. डीएमएफटी से झरिया अंतर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु उपायुक्त धनबाद को प्रस्ताव भेजने की चर्चा हुई, जिसपर निदेशक ने कहा की जनहित में डीएमएफडी की राशि का उपयोग क्षेत्र में विद्युत कार्य हेतु किया जा सकता है।
7. क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य।

बैठक के दौरान निदेशक ने धनबाद के विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार को माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा बैठक में उठाए गए समस्याओं के निदान हेतु दूरभाष पर निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान झरिया विधायक के साथ महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थीं।

Last updated: जून 24th, 2022 by Arun Kumar