Site icon Monday Morning News Network

झरिया में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से हुआ फेल सड़क पर बह रहा हैँ नाले का गन्दा पानी जनप्रतिनिधि ने साध रक्खी हैँ चुप्पी

झरिया में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से हुआ फेल, सड़कों पर बह रहा नाली का गन्दा पानी जनप्रतिनिधि मौन,

झरिया,धनबाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था झरिया में पूरी तरह फेल दिख रहा है. सबसे खराब स्थिति वार्ड संख्या 36 की है. सफाई नहीं होने से यहां की नालियां जाम हो गई हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.
टैक्सी स्टैंड के पास मेन रोड की बजबजाती नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे पास के मां मंगलाचंडी काली मंदिर में श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.वही श्रद्धालुओं का कहना है कि हम प्रत्येक दिन सुबह स्नान कर मंदिर पूजा करने आते हैं. नाली के गंदे पानी में पांव रख मंदिर में प्रवेश करना पड़ता है.
नगर निगम की उदासीनता के कारण जल जमाव वाले स्थान पर गंदा पानी व कचरे का अंबार लगा हुआ है. बदबू से मंदिर में पूजा करने आनेवालों व आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाली जाम रहने से पानी का बहाव मंदिर की ओर हो रहा है. . वहीं, मंदिर में पूजा करने आए स्थानीय निवासी ने कहा कि घर से स्नान कर पूजा करने मंदिर आया था, लेकिन नाली के पानी से पैर गंदा होने के कारण मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर लौटना पड़ रहा है. मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर परिसर के अगल-बगल दुकानदारों ने नाली के ऊपर स्लैब डालकर अतिक्रमण कर लिया है, जिसके चलते ठीक से सफाई नहीं हो पाती. यही वजह है कि नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यही स्थिति वार्ड की अन्य नालियों की भी है जबकि नगर निगम भी दोष मढ़ने में किसी से भी पीछे नहीं हैँ किन्तु अगर साफ सफाई नियमित नहीं होगी तो गंदगी तो होगी ही निर्णय लेने का हक तो सिर्फ नगर निगम का हैँ कि पुरे क्षेत्र की सफाई की व्यवस्था कैसे हो,

Last updated: दिसम्बर 20th, 2022 by Arun Kumar