Site icon Monday Morning News Network

झरिया में माँ दुर्गा की मूर्ति विषर्जन के दौरान हुई लाठीचार्ज लोगों ने झरिया पुलिस पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप

झरिया में माँ दुर्गा की मूर्ति विषर्जन के दौरान लाठीचार्ज, झरिया पुलिस पर लग रहा हैँ माहौल बिगाड़ने का आरोप,

झरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज कर खुद माहौल बिगाड़ा है यह कहना हैं पूजा आयोजन करने वाले सभी सदस्यों का, जबकि
मामला झरिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति रात मूर्ति विसर्जन कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. विसर्जन में शामिल सभी लोग मूर्ति छोड़ कर भाग गए. लाठीचार्ज से कई लोग घायल भी हुए. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. मौके पर डीएसपी अभिषेक सिन्हा,झरिया के अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा और शांति समिति के लोगों के काफी समझाने के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया.
वहीँ इस मामले को लेकर समिति के लोगों ने बताया कि वे स्टेशन रोड पूजा पंडाल से मूर्ति विसर्जन के लिए राजा तालाब जा रहे थे. तभी बाटा मोड़ में पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कहने लगे रात 10 बजे के बाद विसर्जन के लिए कैसे निकले. 10 बजे के बाद विसर्जन नहीं करना है, तभी कुछ लोगों ने कहा सप्तमी बेलभर्नी के दौरान नो एंट्री के बावजूद ट्रक कैसे आ गया और पंडित जी को कुचल दिया उस समय आप लोग कहां थे. इसपर बकझक शुरू हो गई,और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. वहीँ समिति की महिला सदस्य गीता देवी ने बताया की पंडाल से ही साथ में पुलिस थी. अगर रोकना था तो वहीं पर रोक देते. बीच में रोका गया और पुलिस द्वारा जमकर लाठीचार्ज किया गया, जिसमे 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. गीता देवी ने बताया कि सड़क पर भीड़ होने के कारण वे देर से निकले थे और पुलिस के लाठीचार्ज कारण भगदड़ की स्थिति हो गई.वहीँ मामले
की सूचना पर डीएसपी अभिषेक सिन्हा और सीओ परमेश्वर कुशवाहा मौके पर पहुंचे और समिति के लोगों को समझाकर मूर्ति विसर्जन करवाया. मामले में डीएसपी ने कहा कि बकझक हुई थी, लाठीचार्ज नहीं हुआ. अगर बात आ रही है तो मामले की जांच की जाएगी. वहीं सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने कहा की मामले की जानकारी ली जा रही है लाठीचार्ज और नो एंट्री में ट्रक घुसने और दुर्घटना होने की भी जांच की जायेगी जबकि इस तरह मामला हो जाए तो कहीं ना कहीं एक बड़ी मिस्टेक मानी जाएगी क्योंकि शांति से सब कुछ का समाधान होता हैँ और इस मामले में पुलिस प्रशासन भी थोड़ी ज्यादा जल्दबाजी दिखा रही थी जो की कहीं से भी सही नहीं था

Last updated: अक्टूबर 7th, 2022 by Arun Kumar