Site icon Monday Morning News Network

झरिया लोदना जीएम से पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह की हुई वार्ता के बाद 32 घंटे से चला आ रहा आंदोलन हुआ समाप्त

पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के साथ लोदना जीएम हुई वार्ता, 32 घंटे के बाद आंदोलन हुआ समाप्त,

झरिया, बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र की सड़कों में उड़ते धुलकण पर नियंत्रण को लेकर जल छिड़काव करने, सड़कों की मरम्मती एवं हाइवा में नियमित खलासी मुहैया कराने की मांग को लेकर जीनागोरा में बच्चा गुट के समर्थकों का 32 घंटो से चला आ रहा सड़क जाम व आंदोलन सोमवार को जीएम से वार्ता के बाद समाप्त हो गया ।ज्ञात हो की लोदना क्षेत्र के लोग इनदिनों सड़कों पर उड़ती धुलकण जैसी प्रदूषण से काफी परेशान है़ । सड़कों पर नियमित जल छिड़काव को लेकर पिछले एक सप्ताह से हर क्षेत्र के लोग आंदोलन करते रहे हैं । नियमित जल छिड़काव करने सहित तीन सूत्री मांग को लेकर बच्चा गुट समर्थकों ने रविवार से जीनागोरा में सड़क को जाम कर कोयला ढुलाई को रोक रखा था । आंदोलन के कारण बीसीसीएल को लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ा है़ । वहीँ इस मामले को लेकर आज लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में बच्चा गुट के नेता पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के साथ प्रबंधन की संतोषजनक समझौता वार्ता होने के बाद बत्तीस घंटा के उपरांत सड़क जाम आंदोलन खत्म हो गया है़ । वार्ता में जीएम बीके सिन्हा ने कहा की लोदना क्षेत्र में कई सड़के है़ लेकिन सभी सड़कों पर रोजाना नियमित जल छिड़काव कराना प्रबंधन के सामने टैंकर और ईंधन की कमी आड़े आ रही है़ । संसाधन की कमी को दूर करने की उच्च अधिकारियों से मांग की गई है़ । वर्तमान में सीमित संसाधन में ही रोजाना दो बार सड़कों पर जल छिड़काव कराने तथा सड़क मरम्मती कराने का आश्वासन दिया । बच्चा गुट के नेता राकेश सिंह ने बताया की लोदना क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर रोजाना सैकड़ों बड़ी बड़ी वाहनों के आवागमन करने से सड़क की हालत एकदम जर्जर हो गई है़ ।सड़क पर प्रबंधन द्वारा नियमित जल छिड़काव नहीं होने से सड़क पर बड़े पैमाने पर उड़नेवाली धुलकण क्षेत्र के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है़ । प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण ही लोगों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ा । प्रबंधन अगर अपने वादे से पीछे हटेगी तो फिर आंदोलन की जाएगी । समझौता वार्ता में जीएम बीके सिन्हा,पीओ एसके सिन्हा, विक्रय प्रबंधक राकेश रंजन, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, राकेश सिंह, अमित कुमार, सुधीर यादव, सन्नी कुमार, मुकुल कुमार आनंद प्रसाद आदि थे ।

Last updated: नवम्बर 14th, 2022 by Arun Kumar