Site icon Monday Morning News Network

झरिया लचर बिजली वयवस्था के खिलाफ आमलोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि का पुतला दहन किया

झरिया: झरिया शहर में चरमराई बिजली व्यवस्था के कारण अब स्थानीय नागरिकों के सब्र का बांध टूट चुका है, जबकि पिछले तीन से चार दिनों से पूरा झरिया शहर अंधकार में डूबा हुआ है। लगातार सोलह से अठारह घंटे बिजली काटी जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज गुरुवार को झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप आम जनता के द्वारा जन आक्रोश प्रकट करते हुए झारखंड सरकार, झरिया विधायक , झरिया के विपक्ष पार्टी, सांसद एव बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पुतला दहन किया गया,
इस दौरान वहाँ मौजूद प्रदर्शनकारियों ने चौपट बिजली व्यस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार बिजली की व्यवस्था सुधारने के जगह अब यह और भी बद से बदतर होती जा रही है,समयानुसार बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली बाधित होने के कारण बच्चे सही से पढ़ नही पा रहे है। ऐसी बहुत सी समस्याओं के कारण मजबूरन आज जनता को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है क्योंकि झरिया के जनप्रतिनिधियों को जनता की अब कोई भी फिक्र नहीं रह गई हैँ जबकि समस्या और भी विकारल होती जा रही हैँ
समाजसेवी सुनील तुलस्यान ने कहा कि यह झरिया के आम जनता की प्रथम आक्रोश प्रदर्शन था अगर आगे बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो इससे भी ज्यादा जन आक्रोश देखने को मिलेगा विद्युत विभाग एवं हमारे प्रतिनिधियों को यह बात समझना होगा, अन्यथा और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा
इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सुनील तुलस्यान, राहुल केसरी, जयंत अग्रवाल, शुभम झुनझुनवाला, शिवराज साव, सोयाब हुसैनी, अरुण साहू समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
संवाददाता तरुण कुमार साव

Last updated: जून 30th, 2022 by Arun Kumar