आज झरिया मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के ब्यूरो प्रमुख व लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार ने कोयलाँचल पत्रकार संघ के चुनावी संग्राम में सचिव के पद पर नामांकन किया, ज्ञात हो कि संघ का चुनाव आगामी 26 फरबरी को होना निर्धारित हुआ हैँ उसी को देखते हुए आज अंतिम दिन नामांकन की तारीख थी जिसमें की प्रभारी और पर्यंवेक्षक की उपस्थिति में नॉमिनेशन फॉर्म अरुण कुमार ने भरा वहीँ कोयलाँचल पत्रकार संघ के सच्चे सिपाही के तौर पर खुद को शाबित करने में जो भी करना पड़ेगा उसे उचित माध्यम बनकर संघ के हित की रक्षा के लिए मैं अरुण कुमार सदैव तत्पर था, हूँ और रहूँगा आभार,
अरुण कुमार लेखक सह पत्रकार, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क, साप्ताहिक अख़बार, वेब पोर्टल, झरिया, धनबाद (झारखण्ड )
Last updated: फ़रवरी 8th, 2023 by