Site icon Monday Morning News Network

झरिया के ऊपरकुल्हि में दो गुटों के बीच हुआ हिंसक झड़प पुलिस ने मोर्चा संभाला,

झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरकुल्हि में नाली का स्लेब निर्माण को लेकर सिंह मैंशन और रघुकूल समर्थकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी से माहौल गर्म हुआ,

झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊपर कुल्ही में बुधवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हिंसक भिड़ंत हो गई है और दोनो तरफ से जमकर लाठी, डंडे और हॉकी स्टिक का प्रयोग हुआ, पत्थरबाजी भी हुई और दुकान में तोड़फोड़ के साथ सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले गए। विवाद में एक गुट झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का समर्थक है जबकि दूसरा गुट झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थक बताया जा रहा है।वहीँ मारपीट और तोड़फोड़ की खबर पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को अपने काबू में किया, जबकि काफी देर तक दोनो गुट के लोगों में तनाव देखा गया,विवाद बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों गुट में सालों से तनाव चला आ रहा था, कई बार पूर्व में इनकी मामूली नोकझोंक भी हो चुकी थी, बुधवार की देर शाम मोहल्ले में नाली स्लेप रिपेयरिंग का काम करने को लेकर दोनों गुटों ने आपसी दुश्मनी निकाल ली।
मोहल्ले में अधिवक्ता मोहम्मद जावेद अपने ऑफिस में रिपेयरिंग का काम करा रहा था , इसी काम को लेकर दोनों पड़ोसी बिस्कुट दुकानदार मोहम्मद मतीन के साथ कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया। एक पक्ष से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद और दूसरे पक्ष बिस्कुट कारोबारी मतीन के तरफ से आए सुभान पटाखा वाले डबलू उर्फ मोहम्मद शोएब में मारपीट होने लगी। तभी दोनो के समर्थक भी लाठी डंडे लेकर विवाद में कूद पड़े, फिर दोनो तरफ से पत्थर भी चले, कई लोगों को चोट आई, पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
वहीँ डबलू ने आरोप लगाया कि जावेद के समर्थकों ने पटाखे की दुकान पर भी हमला बोल दिया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी, दुकान की सीसीटीवी को भी तोड़फोड़ दिया, जबकि जावेद का कहना है कि डबलू और उसके समर्थकों ने हमला कर तोड़फोड़ किया है, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है।इस पूरे मामले को लेकर झरिया के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट व तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस अपनी ओर से गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे, पुलिस सच का पता लगा रही हैं और जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी विधि व्यवस्था बिगाड़ने का हक किसी को भी नहीं दिया जाएगा,

Last updated: जनवरी 5th, 2024 by Arun Kumar