Site icon Monday Morning News Network

झरिया के उपरकुलहि में एक महिला की दर्दनाक मौत बाइक का दुर्घटना होना मौत की वज़ह बनी

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुलही मिनी आईटीआई के समीप आज चार बजे बाइक संख्या JH10 BP 2726 दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई,वही बाइक सवार बाकी घायल लोगों को वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाय गया, जहाँ सभी का ईलाज किया जा रहा हैँ घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बतलाया की बलियापुर थाना क्षेत्र के परसबनिया गाँव के रहने वाले बीरेंद्र रजक अपनी धर्मपत्नी रूपा देवी ( 26 वर्ष ), सास के साथ अपने चार वर्षीय पुत्र रमन रजक को बाइक पर बैठाकर बिराजपुर अपने ससुराल जा रहा था तभी उनकी बाइक का असंतुलन बिगड़ा और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई,इसी दौरान पीछे से आ रहे एक स्कूल वैन के चपेट में आ जाने के कारण बाइक सवार सारे लोग घायल हो गए थे, वहीँ उसकी पत्नी रूपा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी सभी लोग जो की गंभीर अवस्था में थे उनसबों को ईलाज हेतु धनबाद के एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया हैँ वहीँ खबर मिलते ही झरिया पुलिस स्कूल वेन को चालक सहित झरिया थाना ले आई थी और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैँ इस घटना से मिर्तक के गांव में मातम पसर गया है, इस घटना की खबर पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैँ

।संवाददाता. तरुण कुमार साव

Last updated: जुलाई 11th, 2022 by Arun Kumar