Site icon Monday Morning News Network

झरिया के थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व में अवैध लॉटरी के खिलाफ की गई छापेमारी में तीन अवैध लॉटरी विक्रेता हुए गिरफ्तार

धनबाद, झरिया में लाखों रुपए लाटरी के साथ दो हुए गिरफ्तार,जबकि मुख्य लॉटरी सरगना झरिया पुलिस की गिरफ्त से अभी भी हैँ बाहर

झरिया पुलिस द्वारा छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद से अवैध लॉटरी कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ हैं वहीँ कुछ दिनों हेतु लॉटरी विक्रेता हुए भूमिगत। प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया के हर चौक चौराहे पर आपको युवा बुजुर्ग अवैध लॉटरी बेचते मिल जायेगे ।कोई फल दुकान तो कोई पान, साईकिल, कैसेट सहित अन्य दुकान में अवैध लॉटरी का कारोबार करते हैं झरिया के दो अलग अलग सिंडिकेट में आपसी साठघाट नही होने के बाद धर पकड़ का खेल हुआ हैं शुरू जबकि सूत्रों के हवाले से खबर हैं की यही स्तिथि बनी रही और कोई साठगाठ नहीं हुआ तो आने वाले समय में झरिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लाटरी माफिया के बीच खूनी संघर्ष होने की संभावना बनेगी झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व में यह छापेमारी की जा रही हैँ वहीँ आज दिन भर झरिया पुलिस पुरे दलबल के साथ बलियापुर स्टैंड , झरिया के बाटा मोड़ सहित अन्य जगहों पर दिन भर लॉटरी बेचने वाले की धर पकड़ हेतु नजर आई और लाखो रुपए के अवैध लॉटरी और दो विक्रेता को गिरफतार कर थाना लाई। अचानक इस कारवाई से लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ये लॉटरी विक्रेता भोले भाले गरीब लोगों को अमीरी का लालच देकर अपना उल्लू सीधा करते हैँ जबकि झरिया पुलिस द्वारा किये गए इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी विक्रेता कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैँ

Last updated: जनवरी 11th, 2023 by Arun Kumar