Site icon Monday Morning News Network

झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में गोली लगने से घायल हुए ईलाजरत युवक से दुर्गापुर के अस्पताल में मिली झरिया की भाजपा नेत्री रागिनी सिंह और इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई

झरिया, तिसरा थाना मोड़ के पास रविवार की देर रात लगभग एक बजे अविनाश सिंह उर्फ सोनू को गोली मार दी गयी थी वहीँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते परिजनों के द्वारा दुर्गापुर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की पूरी टीम अविनाश के ईलाज में जुटी हुई है। वही मामले की जानकारी मिलते है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह आज दुर्गापुर स्थित हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्टरों से घायल अविनाश का हाल चाल जाना।वहीँ इस मामले को लेकर भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने अविनाश के परिजनों से मिल हिम्मत व हौशला बढ़ाया साथ ही पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तिसरा थाना क्षेत्र से के दो सौ मीटर की दूरी पर मनबढुओ द्वारा सरेआम गोलियां चलाई जाती है और प्रसासन हाथ पर हाथ धर बैठे रहता है, सता के दवाब में प्रशासन बौना बन कर बैठा हुआ है, भाजपा के कार्यकर्ता सोनू सिंह पर रंगदारी को लेकर गोली मारी गई लेकिन स्थानीय प्रशासन के कान में अभी तक इस मामले को लेकर में जू तक नही रेंगी है, रागिनी सिंह ने कहा कि पूरे धनबाद में सत्ता पार्टी के रघुकुल घराना के दो जगह रंगदारी पहुंचाया जाएगा तभी लोग चैन से जी सकते है। नही तो हत्या लूट चोरी जैसी घटनाएं करने पर ये लोग उतारू है। वही सोनू की मां मीना सिंह ने कहा कि हमारा बेटा सोनू कोयला का कारोबार करता था, पिछले कई दिनों से उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, कल शाम को ही एकलव्य सिंह अपने समर्थकों के साथ तीसरा में घूम रहे थे।और वे जानते थे कि आज सोनू का कोयला गाड़ी निकलने वाला है जिसको लेकर सोनू को इस बात की भनक लगी और थाना जाने से पहले ही एकलव्य सिंह और उसके समर्थक के द्वारा रोक कर गोलियों की बौछार सोनू की गाड़ी पर कर दिया गया जिसमें की सोनू को दो गोली लगी। इस कोयले की काम और रंगदारी को लेकर ऐसे कई सोनू ने अपनी जान गवा दी है। हम शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ़्तारी हो

Last updated: जनवरी 10th, 2023 by Arun Kumar