झरिया के सोना पट्टी में ” प्रियंका ज्वेलर्स ” सोना – चाँदी के नए शोरूम का उद्घाटन झरिया की माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया
Arun Kumar
आज झरिया के सोना पट्टी में न्यू मॉडलिंग के तौर पर प्रियंका ज्वेलर्स का नया सोना – चांदी का शोरूम का उद्घाटन विधिवत झरिया की माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा किया गया वहीँ प्रियंका ज्वेलर्स के संचालक दिलीप स्वर्णकार स्वयं इस मौके पर मौजूद थे जबकि ज्ञात हो कि प्रियंका ज्वेलर्स पहले भी किसी के परिचय का मोहताज नहीं था क्योंकि दिलीप स्वर्णकार स्वयं से ही उनके यहाँ आने वाले ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते थे और उनका विश्वास ही आज झरिया के सोना पट्टी में एक नये रूप में प्रियंका ज्वेलर्स के नाम से नया ज्वेलर्स शोरूम खोलने को लेकर उनको प्रेरित किया वहीँ इस मौके पर दिलीप स्वर्णकार ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी पहचान है और प्रियंका ज्वेलर्स इसी विश्वास और पहचान का दूसरा नाम है वहीँ इस मौके पर सभी आम व खास लोगों ने उन्हें बधाई दी