झरिया के सिंदरी में पुलिस दल पर फायरिंग कर भाग निकले अवैध लोहा चोर अपराधी, ऐसी किसी घटना से पुलिस प्रशासन का साफ साफ इंकार,
झरिया, सिंदरी पुलिस कह रही हैँ कि घटना हुई ही नहीं है जबकि आम लोगो का कहना है कि घटना सच है. अगर नहीं है तो फिर थाने का पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त कैसे हुआ है?मामला धनबाद के सिंदरी थाने से जुड़ा हुआ है और काफी गंभीर भी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात लोहा लदा एक वाहन सिंदरी के एस के फोर कॉलोनी होकर भागना चाह रहा था. पीछे सिंदरी पुलिस का गश्ती वाहन था. पिकअप वैन पर सवार अवैध लोहा चोर अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस दल पर फायरिंग कर दिए और पिकअप वैन चालक ने आगे रास्ता बंद देख पिकअप वैन को तेजी से घुमाया. पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को धक्का मारते हुए निकल गया.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार वाहन में चोरी का लोहा लदा था. पुलिस गश्ती दल इसका पीछा भी कर रहा था. पिकअप वैन एसीसी सीमेंट के क्लब रोड होकर निकलना चाह रहा था लेकिन रात दस बजे के बाद एसीसी क्लब रोड बंद हो जाता है. इसलिए आगे सड़क बंद थी. पिकअप बैन सड़क को बंद देखकर गाड़ी को घुमाया और धक्का मारते और फायरिंग करते निकल भागा. घटना के संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी ने अनभिज्ञता प्रकट की है, वहीं इलाके के डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कोयलांचल में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस से भी भय नहीं खा रहे हैँ
ऐसी घटनाएं कोयले के मामले में तो अक्सर होती रहती है लेकिन सिंदरी का मामला लोहा से जुड़ा बताया जा रहा है. अगर पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भाग ही गया है तो पुलिस अगर चाहे तो उसे पाताल से भी ढूंढ निकाल सकती है. कहा भी जाता है कि पुलिस अगर चाहे तो कोई भी अपराधी बच नहीं सकता , चाहे वह पाताल में हो या आसमान में. लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं ,जिन में पुलिस धरपकड़ में रुचि नहीं दिखाती है. नतीजा होता है कि चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर होता और वह पुलिस को भी निशाने पर ले लेती हैँ जबकि ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को ज्यादा शख्ती दिखाने की जरुरत हैं अन्यथा इन अपराधियों का मनोबल इसी तरह से बढ़ता रहेगा और पुलिस इनके आगे नतमस्तक रहेगी,,