Site icon Monday Morning News Network

झरिया के सहना पहाड़ी में 70 टन अवैध कोयला जब्त कोयला तस्करों में मंचा हड़कंप

*एसएसपी के निर्देश पर झरिया में छापेमारी- भारी मात्रा में कोयला जब्त, कोयला तस्करों मे हड़कंप*

धनबाद
झरिया: धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के सख्त निर्देश का असर आज दिखने को मिला जब झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहना पहाड़ी मे झरिया थाना प्रभारी पंकज झा द्वारा अचौक छापेमारी कर सहाना पहाड़ी से लगभग 70 टन से अधिक कोयला किया जब्त किया गया ज्ञात हो कि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के द्वारा अवैध कोयला माफियाओं के प्रति कड़ी करवाई के निर्देश दिए थे और कहा था कि सभी थाना क्षेत्र मे कड़ी कारवाई कर कोयलचोरी पर अंकुश लगाया जाए। जिसके बाद बलियापुर , जोरापोखर समेत कई थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

बस्ताकोला क्षेत्र के सहाना पहाड़ी मे बीजीआर आउटसोर्सिंग दोबारी के समीप बंद अवैध माइंस से कोयला उत्खनन कर साइकिल व मोटरसाइकिल से बलियापुर क्षेत्र के गोलमारा और आमटाल के डिपु में कोयला खपत के सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के नेतृत्व मे छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान थोड़ी देर तक उक्त स्थान पर भगदड़ का माहौल बन गया इसी बीच झरिया पुलिस द्वारा अचौक छापेमारी मे लगभग 70 टन कोयला जप्त किया गया झरिया पुलिस के इस करवाई से कोयला तस्करों मे हड़कंप मच गया हैँ झरिया पुलिस द्वारा जप्त कोयला को बस्ताकोला क्षेत्र के प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया

झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान 70 टन कोयला जब्त किया गया,झरिया थाना क्षेत्र मे किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दिया जाएगा।वहीँ इस तरह की सख़्ती से कोयला के अवैध तस्करों में भय का माहौल बना हुआ हैँ जबकि पुलिस आगे भी कोयला माफियाओ के खिलाफ अपना अभियान आगे भी जारी रखने की बात कह रही हैँ

Last updated: जून 3rd, 2022 by Arun Kumar