Site icon Monday Morning News Network

झरिया के आर के माइंस में हुए टैंकर ब्लास्ट के मामले में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मृतक के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा दिलाया

झरिया,ऐना कोलियरी में हुआ टैंकर ब्लास्ट, हेल्पर सुनील राय की मौत मौके पर ही हो गई

झरिया,भारत कोकिंग कोल लिमिटेड क्षेत्र संख्या 6 के अंतर्गत एना फायर प्रोजेक्ट के खनन कार्य मे लगी आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी में शनिवार दोपहर को तेल टैंकर में आचानक आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि चालक को बचने का कोई मौका तक नहीं मिला जिसमें की चालक सुनील कुमार राय की टैंकर में मौके पर ही मौत हो गयी। वहीँ मजदूर नेत्री रागिनी सिंह ने परियोजना पहुंचकर प्रबंधन को जमकर खूब खरी-खोटी सुनाई तथा 15 लाख मुआवजा एवं मृतक के आश्रित की नौकरी पर सहमति बनाते हुए भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने प्रबंधन से परिवार के एक आश्रित को आउटसोर्सिंग में नियोजन हेतु सहमति भी बनाई,

Last updated: मई 21st, 2023 by Arun Kumar