अजगर साँप को लोगों ने पकड़ा मची अफरा तफरी,
झरिया के पाथरडीह निवासी ध्रुव कुमार सिंह के आंगन में 6 फिट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर को यूं खुले में देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व में भी अजगर निकला था। वुधवार की देर रात्रि में ध्रुव कुमार सिंह के आंगन में 6 फिट अजगर को देखकर घर के लोगो के होश उड़ गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मामले की जानकारी फोन पर वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। टीम ने खासी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से अजगर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए
Last updated: नवम्बर 11th, 2022 by