झरिया। लोदना क्षेत्र के जयरामपुर भागा मुख्य सड़क के किनारे चल रही आउटसोर्सिंग परियोजना में खनन के लिए की गई ब्लास्टिंग से सड़क में दरार पड़ गयी। सड़क में दरार पड़ने की घटना से भड़के जमसन्घ बच्चा गुट के दर्जनों समर्थकों ने रामबाबू सिंह और दीपक सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर परियोजना में होनेवाली ओबी डंपिंग कार्य को रुकवा दिया। डंपिंग कार्य रुकने से परियोजना में ओबी हटाने का काम प्रभावित हुआ। सूचना पाकर पीओ एके पाण्डेय आए और सड़क में हुई दरार को देखने के बाद दरार को मामूली दरार बताकर बच्चा गुट के नेताओं को सड़क जाम हटाने को कहा। समर्थकों ने पीओ से सड़क किनारे खनन कार्य को बंद करने तथा सड़क किनारे कटिंग कि गयी ओबी मिट्टी को फिर से भराई करने कि मांग किया। पीओ पाण्डेय ने कटिंग वाली क्षेत्र में ओबी मिट्टी कि भराई करने से इंकार करते हुए संघ समर्थकों को भड़कते हुए कहा कि रोज रोज मामूली मामूली बात पर परियोजना बंद के लिए अब एक्शन लिया जाएगा तथा बाध्य होकर प्रबंधन को भी बंद समर्थकों को उसी के भाषा में जवाब दिया जाने कि बात कहने पर संघ समर्थकों के साथ जमकर बकझक हुई। मामला बिगड़ता देख पीओ चलते बने। बताते है कि बंदी के चार घंटा बाद आउटसोर्सिंग परियोजना प्रबंधन के पक्ष में दर्जन भर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह एवं मनीष सिंह समर्थक परियोजना चालू कराने पहुंचे। मौके पर बच्चा गुट और रागिनी एवं मनीष समर्थक एक दुसरे से भिड़ने पर उतारू हो गए। इस बीच शाम सात बजे बारिश होने पर आउटसोर्सिंग समर्थक चले गए और परियोजना के कर्मियों द्वारा सड़क किनारे कटिंग एरिया में ओबी डंपिंग का कार्य शुरू करने पर बच्चा गुट समर्थकों ने छह घंटे बाद आंदोलन समाप्त कर दिया। मौके पर रामबाबू सिंह ,दीपक सिंह ,राकेश सिंह ,रूपक सिन्हा ,समरजीत सिंह ,सुरेश माली ,दिलीप महतो ,रवि सिंह ,छोटू बाउरी ,अटका यादव , बंटी शर्मा ,अशोक यादव सहित कई महिलाएं थी।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट