झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्टेडियम के पास एक व्यक्ति का शव मिला पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
Arun Kumar
झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा 16 नम्बर बस्ती के रहने वाले मो.लुकमान उम्र 58 वर्ष का शव डिग्वाडीह स्टेडियम के पास से बरामद किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्त्क 7 नम्बर को घर से अचानक गायब हो गया था परिजनों के द्वारा काफी खोज बीन किया पर कोई जानकारी नहीं मिला वहीँ आज मिरतक का शव स्टेडियम के पास मिला परिजनों ने बताया की वो स्वेटर,ब्लू रंग का हाफ पैंट हवाई चपल पहना हुआ था, । शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव बरामद किया उसके बाद परिजनो ने पहचान किया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई वहीँ जोरापोखर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।