Site icon Monday Morning News Network

झरिया के जोड़ापोखर में अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

झरिया – जोरापोखर एवं लोदना ओपी क्षेत्र के आउटसोर्सिंग परियोजना में कोयले की अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर बुधवार को बागडिगी एवं जियलगोरा सोलह नंबर में कोयला चोरों के दो गुटों के बीच तीन राउंड में अलग अलग हुई जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीँ घटना के प्रतिशोध में बरारी पक्ष के लोगों ने भाजपा पक्ष के नेता गणेश साव के घर जियलगोरा सोलह नंबर आवास में धावा बोलकर तोड़फोड़ कर नेता के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया है। वही घटना को लेकर गणेश साव की पत्नी रूबी देवी ने हमलावरों के खिलाफ जोरापोखर थाना में तथा जमसन्घ कुंती गुट के नेता हेमंत पासवान ने लोदना ओपी में हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग की है।जबकि घटना में शामिल एक पक्ष बरारी के हैं जो कांग्रेस के तथा दूसरा पक्ष भाजपा के समर्थक बताए जाते हैं। वहीँ , घटना को लेकर क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बरारी एवं बागडिगी मुहल्ले से सटे चल रही आउटसोर्सिंग परियोजना में दोनों पक्षों के कोयला चोरों द्वारा कोयले की अवैध खनन की जाती है। भाजपा एवं जमसन्घ नेता हेमंत पासवान एवं गणेश साव आउटसोर्सिंग प्रबंधन के लिए लठैत के रूप में कार्य करते हैं। जिसके चलते वे अपने चहेते कोयला चोरों को प्रश्रय देने तथा बरारी के कोयला चोरों को अवैध खनन से रोकने के मामले को लेकर पिछले एक सप्ताह से हेमंत के साथ विवाद करते चले आ रहे थे जबकि विवाद के क्रम में ही आज सुबह दस बजे बरारी के कोयला चोरों ने अवैध खनन करने से मना करने पर हेमंत पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया था और उसी घटना के विरोध में दोपहर ढाई बजे बरारी के कोयला चोरों के संरक्षक कांग्रेस समर्थक मो. इश्तियाक अंसारी को बागडिगी डंप के समीप हेमंत पासवान एवं गणेश साव ने समर्थकों के साथ घेरकर लाठी डंडे हॉकी से बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में इश्तियाक का पैर टूट गया है जिसे घायल अवस्था में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि इश्तियाक की पिटाई से बौखलाए बरारी शराफतपुर के उसके दर्जनो समर्थकों ने सबसे पहले आउटसोर्सिंग परियोजना को बंद करा दिया , उसके बाद हरवे हथियार के साथ भाजपा युवा मोर्चा के नेता गणेश साव के जियलगोरा सोलह नंबर स्थित आवास पर हमला कर दिया। घर का दरवाजा बंद रहने के चलते हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ किया ,दरवाजा पर लगा सीसीटीवी केमरा को तोड़ डाला तथा गणेश की पत्नी रूबी देवी ,बहन रिंकी देवी ,पुजा कुमारी ,राहुल कुमार ,बहनोई बिनोद साव के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया हैं। रूबी देवी हमलावरों पर घर से पांच हजार नकदी सहित सोना चांदी के जेवरातों की लूटपाट करने तथा महिलाओं के साथ अशलील हरकत करने का आरोप लगाई है। घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लगातार गश्त कर रही है।
. .. .. .. ..
भाजपा नेता हेमंत पासवान ने राजू अंसारी मछली विक्रेता ,बंटी खान ,राजा अंसारी ,गुडडू अंसारी ,अन्ना अंसारी सहित अन्य के खिलाफ लोदना ओपी में तथा गणेश साव की पत्नी रूबी देवी ने बंटी खान ,मोनू अंसारी ,चुन्नू अंसारी _जावेद खान _राजू अंसारी _भोलू अंसारी ,अन्ना अंसारी के खिलाफ जोरापोखर थाना में शिकायत किया है। जबकि इश्तियाक अंसारी ने सरायढेला पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में हेमंत पासवान ,गणेश साव , संजय यादव ,गुडडू खान सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की बात बताया है।

संवाददाता — शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: दिसम्बर 24th, 2023 by Arun Kumar