झरिया। अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर आटा चक्की मोड़ स्थित भुईया धौड़ा निवासी दिहाड़ी मजदूर स्वo जगदीश भुईया का 19 वर्षीय पुत्र सूरज भुईया का शव शुक्रवार को ईस्ट बरारी ओबी डंप में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता पाया गया । मामले की जानकारी मिलने के बाद अलकडीहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर अत्यंतपरीक्षण हेतु धनबाद भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह कि बताया जा रहा है। मृतक सूरज भुईया दो भाई है। उसका भाई अलग रहता है तथा वह अकेला रह रहा था। मृतक सूरज ने आत्म हत्या किया है या उसकी हत्या कि गई है , घटना क्यों और कैसे हुई है यह भी तक रहस्यमय है।ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने कि बात कही है।
संवाददाता राकेश सिंह,