Site icon Monday Morning News Network

झरिया के घणुवाडीह में सरकारी चावल की कालाबजारी में कांग्रेस नेता रत्नेश यादव सहित छः लोगों पर घनुवाडीह ओ पी में दर्ज हुआ मामला

झरिया के घनुडीह ओ पी में कांग्रेस नेता रत्नेश यादव सहित छः लोगों पर सरकारी चावल के कालाबाजारी का मामला हुआ दर्ज
झरिया के घनुवाडीह ओपी के समीप बुधवार देर रात्रि को
पुलिस ने पीडीएस चावल की कालाबाजारी करते हुए एक ऑटो को पकड़ा.ऑटो में लगभग साढ़े तीन क्विंटल चावल लोड था.वहीँ ऑटो पर सवार व्यक्ति से चावल के बारे में जानकारी मांगी गई तो ऑटो चालक और युवक घबरा गया जिसके बाद घनुवाडीह पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई.
ऑटो ड्राइवर ने पूछताछ में कॉंग्रेस नेता रत्नेश यादव का लिया नाम तत्पश्चात घनुवाडीह ओपी प्रभारी द्वारा मामले की सूचना मार्केटिंग ऑफिसर को दी गई. वहीँ सूचना पाकर मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन गुरुवार 22 दिसंबर की सुबह घनुवाडीह ओपी पहुंच जांच पड़ताल शुरू किए जबकि जब्त चावल के साथ पकड़े गए युवक ललन कुमार ने पूछताछ के दौरान एमओ को बताया कि झरिया के स्टेशन रोड से रत्नेश यादव ने उसे यह चावल दिया है. जिसे घनुवाडीह से होते हुए बलियापुर ले जाना था.
कांग्रेस नेता रत्नेश यादव सहित पांच पर मामला दर्ज
जिसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन द्वारा पकड़े गए युवकों के फर्द बयान पर रत्नेश यादव, छोटू मंडल, बंटी झा, ललन कुमार, मोहन साव, लालू बर्णवाल पर मामला दर्ज कर किया गया. ज्ञात हो कि रत्नेश यादव वर्तमान में झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता रत्नेश यादव ने कहा कि मैंने ही चावल चोरी की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की थी जबकि मुझे ही आरोपी बना दिया गया हैँ यहाँ सब मिलीभगत है.मैं इसकी शिकायत बड़े आलाधिकारी से करूँगा वहीँ मामला दर्ज होने के बाद बौखलाए कांग्रेस नेता रत्नेश यादव की मार्केटिंग ऑफिसर से जमकर बकझक घनुवाडीह ओपी परिसर में हुई. बता दें कि इससे पूर्व भी नेता रत्नेश यादव के ऊपर झरिया थाना में भी चावल तस्करी से संबंधित मामला दिनांक 18/07/22 को दर्ज हुआ था

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2022 by Arun Kumar