Site icon Monday Morning News Network

झरिया के गौशाला ओ पी क्षेत्र के अंतर्गत सेल टासरा में अवैध कोयले के उत्तखनन मामले में 34 नामजद सहित 40 बनाये गए आरोपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

झरिया के गौशाला ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सेल टासरा प्रोजेक्ट के पास सटे स्थानों पर प्रोजेक्ट से जुड़े अवैध कोयला खनन पर झरिया सीओ द्वारा बुधवार को छापेमारी की गई थी वहीँ छापेमारी के तत्पश्चात गुरुवार को टासरा प्रोजेक्ट प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया जिसमें की 34 नामजद सहित 40 आरोपी शामिल किये गए। प्रोजेक्ट प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद ने पुलिस को दिए आवेदन में गोशाला ओपी क्षेत्र निवासी डबलू सिंह, दरोगी सिंह, मोहन सिंह, गोवर्धन मंडल, करन महतो, टिंकू सिंह, उत्तम गोस्वामी, टिंकू मंडल, पागल मंडल, पिंटू यादव, नीतीश यादव, ललन हाड़ी, राहुल धीवर, मोहन हाड़ी, राकेश बाउरी, विनोद सिंह उर्फ दुखना, रोहित सिंह, रामू मंडल, गोदा धीवर, रवि सिंह, विक्की सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप सिंह, जीतू सिंह, प्रकाश मंडल, गौतम मंडल, शांति महतो, बिरजू सिंह, साजन मंडल, नाजू सिंह व गौरंगो शामिल हैं। उनमें प्रकाश मंडल नाव द्वारा अवैध कोयले की तस्करी का उल्लेख है। वही गौशाला ओपी प्रभारी ने कहा कि लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया, जो की बोरी में तासरा माइन्स के पास जमा कर रखा हुआ था।जबकि इस मामले में 35 नामजद व 40 अज्ञात पर एफआईआर किया गया है।वहीँ उन्होंने कहा कि लगातार अवैध कोयला उत्खनन की खबरें आ रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई थी।वहीँ क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जायेगी,

संवाददाता मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Last updated: मार्च 31st, 2023 by Arun Kumar