Site icon Monday Morning News Network

झरिया के अलक़डीहा में सड़ी गली अवस्था में पुलिस ने एक शव को किया बरामद पुलिस पुरे मामले की अनुसन्धान में जुटी

झरिया,जयरामपुर के अलकडीहा ओपी से मात्र आधा किलो मीटर की दूरी पर आटा चक्की मोड़ के समीप अवैध खनन के बंद खदान से रविवार की शाम को कुख्यात अमन सिंह का गुर्गा आनंद वर्मा उम्र 30 वर्ष का शव पुलिस ने जब्त किया है। मृतक आनंद वर्मा,महेश वर्मा का छोटा पुत्र था जो कि पिछले 23 मार्च से अपने घर एमओसीपी ठाकुर मोड़ से लापता था। मृतक आनंद अविवाहित था। उसकी लापता की सूचना मां गीता देवी तथा बड़ा भाई पंकज वर्मा ने तीसरा थाना और अलकडीहा ओपी पुलिस को देकर आनंद को खोज निकालने की मांग की थी। वहीँ तीसरा थाना की पुलिस पिछले माह से दो मामलों में आनंद को वारंट लेकर लगातार खोज कर रही थी। पुलिस के डर से आनंद पिछले एक सप्ताह से अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर आटा चक्की मोड़ निवासी अपने साथी विक्की निषाद के साथ रह रहा था।मालूम हो की आनंद का शव विक्की निषाद के घर के पीछे ही अवैध खनन के बंद खदान में पाई गयी है। जबकि जयरामपुर में वह विक्की के अलावे सूरज भुइयां एवं डोमा भुइयां के साथ रोजाना रहता था ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही आनंद का एक साथी सूरज भुइयां का शव घटनास्थल के कुछ दूरी पर ही ओबी डंप में एक पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ पाया गया था। जबकि उसका एक अन्य साथी डोमा भुइयां क्षेत्र से लापता बताया जा रहा है। मृतक आनंद की मां और भाई ने आनंद की हत्या किए जाने का आरोप डोमा भुइयां पर लगाया है। जबकि घटना की सुचना पर तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार भी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैँ

इस मामले को लेकर अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि लाश पुरी तरह सड़ गल गई है जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाने के चलते फिलहाल अज्ञात शव मानकर पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है।जबकि मृतक की पहचान होने के बाद आगे प्राथमिकी दर्ज कि जाएगी वहीँ मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैँ

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अप्रैल 2nd, 2023 by Arun Kumar