वहीँ अलकडीहा पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, और जांचोपरांत के बाद ही बता पाएगी की कोयला वैध है या अवैध ।सूत्रों के अनुसार सभी नौ ट्रको में इअतियक, जिगता तथा टोपना का अवैध कोयला लदा हुआ था, जिसे गोविंदपुर व बंगाल भेजने की तैयारी में लगे हुए थे। ये सभी कोयले के अवैध कारोबार में कई वर्षों से लिप्त हैँ वहीँ लोगों के द्वारा प्रसाशन को बताया जा रहा था परंतु प्रसाशन इन पर कोई कार्यवाई नही करती है। सिर्फ ट्रक चालक व खलासी को पकड़ कर मामला दर्ज कर कार्यवाई से पल्ला झाड़ लेते है। कोयले के अवैध खेल में सम्मिलित कोयला माफिया पर पुलिस की नजर दूर तक नही पड़ती।मालूम हो कि उक्त क्षेत्र में अवैध कोयला को रोकने के लिए आये दिन कई छापेमारी हो चुकी है, परन्तु छापेमारी के बाद भी कोयला माफिया फिर से कोयले की अवैध कमाई में लग जाते है। कोयले का ये काला खेल बीसीसीएल अधिकारी व स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बेधड़क किया जा रहा है अब देखना होगा की अलाकडीहा पुलिस इस मामले में किया कदम उठाती हैँ जिससे की ये अवैध कोयला करने वाले फिर से कोयले का काला खेल ना कर सके,
संवाददाता, राकेश सिंह की रिपोर्ट,