झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में आये दिन होने वाले मोटरसाइकिल चोरी के मामले का उद्भेदन करने का पुलिस ने दावा किया है। वहीँ चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल को जब्त कर 5 आरोपियों को कांड संख्या 92/23 के तहत जेल भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर जोड़ापोखर के थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि नुनुकडीह जीतपुर के रहने वाले सपन बाउरी के बंद आवास से तीन चोरी हुई मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा के पीछे से चार मोटरसाइकिल चोरी का बरामद किया गया और धनबाद हाउसिंग कालोनी से बिजय महतो के घर से एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है। जबकि पुलिस की पूछताछ में पांच आरोपियों की संलिप्तता का नाम उजागर हुआ है। जिसमें की राहुल कुमार, नेहाल वर्मा, विजय महतो, अभिषेक पासवान, गौरव सिंह शामिल है। बिजय को छोड़कर सभी आरोपी जामाडोबा क्षेत्र के रहने वाले हैं, वहीँ एक भाजपा नेता सुजीत सिंह का पुत्र गौरव सिंह भी इस कांड में शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया है की जोड़ापोखर क्षेत्र के जेलगोड़ा स्टेडियम के पास से चार मोटरसाइकिल चोरी हुई थी । वहीं भागा क्षेत्र से दो भौरा से एक मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी । चोरी की गई मोटरसाइकिल के मालिक को बुलाया गया है, ताकि नम्बर, चेचिस नम्बर से मिलान किया जा सके। मोटरसाइकिल चोरी के मामले का उद्भेदन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली हैँ जबकि सभी पांचो आरोपित को जेल भेज दिया गया हैँ,
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट