Site icon Monday Morning News Network

झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से हो रही मोटरसाइकिल चोरी का मामला जल्द से जल्द उदभेदन को लेकर पुलिस ने किया दावा

झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र सहित कई थाना क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी का जल्द ही उद्भेदन कर लेने का दावा जोड़ापोखर पुलिस ने किया, थाना प्रभारी विनोद उरांव ने जेलगोड़ा स्टेडियम के निकट छापेमारी कर बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल किया बरामद,वही पूछताछ के लिए चार युवको प्रदीप,पंचम, पुतुल सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।जेलगोड़ा स्टेडियम में सोमवार को डिगवाडीह 12 नंबर के रहने वाले प्रदीप सिंह की मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 डब्लू-7971,वही भागा 5 नंबर के रहने वाले संजय पासवान की मोटरसाइकिल, पाथरडीह के रहने वाले मुकेश कुमार की मोटरसाइकिल, भाजपा सांसद खेल महोत्सव के आयोजित 18 मार्च को मनोज कुमार नामक कार्यकर्ता सहित एक अन्य की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।और जोरापोखर शिव मंदिर पूजा करने गए शिव महतो की मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा लिया, टाटा पार्क एवं भौरा से भी दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गई।पुलिस को पूरी तरह मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा परेशान कर दिया गया था।चारों आरोपियों से जोरापोखर व भौरा पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीँ थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि जेलगोड़ा स्टेडियम के निकट से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का मिला है जाँच चल रही है जल्द ही मामला का उद्भेदन हो जाएगा जबकि जोड़ापोखर थाना की पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही हैँ,

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अप्रैल 28th, 2023 by Arun Kumar