Site icon Monday Morning News Network

झरिया — जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन में हुए हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी हैँ खाली

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कालोनी में कोयला के अवैध खनन के वर्चस्व में जीतपुर निवासी अमीत कुमार सिंह कि हत्या कि घटना हुए पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन करने में विफल साबित हो रही है। हालांकि हत्याकांड की उद्भेदन को लेकर नामजद आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अबतक आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि हत्यारों कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कि दो टीम गठित कि गयी है। उन्होंने जल्द ही मामला का खुलासा कर देने का दावा किया है। मालूम हो कि मृतक अमीत अपने दोस्तों के संपर्क में घटना कि रात को लक्ष्मी कालोनी में था। शिव मंदिर के समीप दोस्तों संग नशा का सेवन करने के दौरान उसके विरोधी जगदीश नामक कोयला चोर से किसी मुद्दे पर भिड़ंत हो गयी जिसमें जगदीश ने साथियों के साथ मिलकर अमीत कि गोली मारकर तथा धारदार हथयार से बेरहमी से हत्या कर दिए जाने कि बात सामने आ रही है । बताते है कि जिस समय घटना घटी उस समय अमीत के कई साथी दोस्त भी थे जो घटना होने के दौरान भाग गए । भागने वाला अमीत का सारे दोस्त में तबरेज के अलावे अन्य मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गया है। अमीत के पिता कि नजरों में इन भगोड़े साथियों के प्रति संदेह उत्पन हो रहा है। उनका मानना है कि आखिर किस परिस्थिति में भगोड़े साथी मोबाइल बंद कर लिया है ,ना ही उनसे संपर्क करने कि कोशिश कि गयी है। आखिर वे लोग घटना कि सत्यता बताने से परहेज क्यों कर रहे है ? यह प्रश्न क्षेत्र में भी चर्चाओं को जन्म दें रही है। मृतक अमीत के पिता अशोक सिंह भी अमीत के दोस्त तबरेज के निशानदेही पर जिन युवकों को पुलिस में नामजद किया है उसपर भी उसे कुछ के नामजद होने पर संदेह व्यक्त कर रहे है। अशोक सिंह ने बताया कि घटना के बाद से भगोड़े दोस्त ने उनसे एकबार भी संपर्क नहीं किया है जबकि घटना से पहले वह अक्सर फोन किया करता था। श्री सिंह ने पुलिस से कहा कि मेरा बेटा तो चला गया मगर उसकी हत्या में किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजने कि वकालत किया है। जोरापोखर पुलिस ने मामले कि उद्भेदन को लेकर डिगवाडीह, बरारी,हजारीबाग से 6 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अगस्त 19th, 2023 by Arun Kumar