Site icon Monday Morning News Network

झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले निरंजन सिंह ने जितपुर अंजना बस्ती के रहने वाले करण कुमार (पिता अखिलेश राम )पर लगभग 820000( आठ लाख बीस हजार रूपये ) के गबन का आरोप लगाया भुक्तभोगी ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की

धनबाद, झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीतपुर निवासी निरजन सिंह से अंजना बस्ती के रहने वाले कर्ण कुमार और उसके पिता अखिलेश राम ने 8 लाख 20 हजार रुपये विभिन्न किस्तो में बिजनेस बढ़ाने तथा पत्नी के इलाज के नाम पर ठगी किया है । इस मामले में निरंजन सिंह ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैँ शिकायत के आलोक में करण के पिता अखिलेश कुमार को पुलिस ने पूछताछ करने के लिए थाना बुलाई है । वहीँ निरंजन सिंह ने लिखित शिकायत में कहा है कि करन कुमार से दोस्ती हुआ था उसके बाद उसने पैसा लेना शुरू किया कभी पत्नी के इलाज के नाम पर , कभी बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर विभिन्न किस्तो में पैसा लिया है, निरंजन सिंह ने बताया की कर्ण कुमार अपने बैंक खाता में चेक के माध्यम 2 लाख रुपये लिया उसके बाद पेफ़ोन ,पेटीएम से 3 लाख रुपए लिया उसके पिता को नगद रुपया भी दिया हूँ जबकि बेटा व पिता दोनों मिलकर 8 लाख 20 हजार रुपये लिया है।करण ने कहा था कि पिता जी का लोन निकाल कर पैसा वापस कर देंगे।मगर अभी तक पैसा वापस नही किया। करन कुमार ने सारा पैसा अपना एकाउंट और झपसी भुइया के एकाउंट में पैसा लिया है। नगदी पैसा उसके पिता जी भी लिए है। जब पैसा मांगने जाते हैं तो गाली गलौज करता है और जान से मारने का धमकी देता है। बाप बेटा दोनों मिलकर धक्का मुक्की किया है और मरते पीटते हुए घर से भगा दिया । कहा कि भाग जाओ पैसा नहीं देंगे । थाना वाला कुछ नहीं कर सकता है। झूठा हरिजन केस में फंसा देंगे । निरंजन सिंह ने HDFC बैंक खाता संख्या 50100381926925 से करण कुमार को दिनांक 16 -2 – 2021 को चेक संख्या 000000000001 से 1 लाख 30 हजार , 19 -2-2021 को चेक संख्या 000000000003 से 70,000 सत्तर हजार , 26 -9- 2021 को पे फोन पर 8709083245 पर 10, 000 ट्रांसफर लिया। पंजाब नेशनल बैंक से 7/7/21 को 21,000, 28/10/2021 को 20,000, 02/10/2021 को 12000, 26/9/2021 को 10000, 08/07/2021को 500, 02/11/2021 को 2000, 28/10/2021 को 20,000 रुपया , है। इसके अलावे अन्य ट्रांसजेक्सन है वहीँ निरंजन सिंह ने यह भी कहा कि करण बार बार मोबाइल फोन नम्बर बदल कर कॉल करता है। जिसका मोबाइल फोन नम्बर क्रमशः 7992440015, 9955195154 , 9122063819 , 8709083245 , 7209881981 , 8797005741 है। अब अपने दोस्त उमेश ,उपेंद्र से केस उठाने के लिए धमकी भी देता है। इधर जोड़ापोखर थाना के एसआई प्रदीप राणा लिखित शिकायत मिलने पर उसके पिता से पूछताछ कर रहे हैं, जोड़ापोखर थाना प्रशासन को इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए जिससे की कोई भी इस तरह से किसी के साथ ठगी ना कर सके,

Last updated: नवम्बर 13th, 2022 by Arun Kumar