Site icon Monday Morning News Network

झरिया — जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी में अमित सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी कालोनी में कोयला के अवैध खनन के वर्चस्व को लेकर बीते 13 अगस्त को अमित सिंह की हुई हत्या के मुख्य आरोपी जगदीश पासवान को जोड़ापोखर पुलिस द्वारा रिमांड में लेकर की गई पूछताछ में दो और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस हत्याकांड की उद्भेदन के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।वहीँ पुलिसीया दबाव में मुख्य आरोपी जगदीश पासवान ने पिछले दिनों धनबाद न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जगदीश पासवान ने पूछताछ में अमीत सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए हत्याकांड में शामिल कई लोगों की संलिप्ता की जानकारी पुलिस को दिया था जगदीश ने पुलिस को बताया था कि अमित सिंह की हत्या गोली मारकर एवं धारदार हथियार से किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए कट्टा को बरामद कर लिया है तथा हत्या में संलिप्त लक्ष्मी कालोनी निवासी नंदकिशोर पासवान के दोनो पुत्र गौतम पासवान और राहुल पासवान को गिरफ्तार कर जगदीश के साथ जेल भेज दिया है। जबकि कई और लोगों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मालूम हो कि रिमांड में लिए गए जगदीश ने पुलिस को बताया था कि अमित एवं उसका अन्य साथी हमेशा उसके काम में दखलंदाजी कर परेशान करता रहता था। घटना के दिन भी वे लोग बेवजह के उससे झगड़ा कर मारपीट करने लगा। उसके द्वारा हल्ला करने के बाद कई लोग जुटे जिसके आक्रोश के चलते उनके हाथों अमीत का खून हो गया।वहीँ इस मामले में जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उराँव ने कहा हैँ कि अमित सिंह हत्या कांड के आरोपी जगदीश पासवान को 24 घंटा के रिमांड पर लिया गया था। हत्या की घटना में शामिल होने की बात उसने स्वीकार कर लिया है। हत्या में उपयोग किया गया हत्यार को बरामद बरामद कर लिया गया है।हत्याकांड में कई और लोगों के शामिल होने का नाम सामने आया है। सभी की तलाश जारी है। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: अगस्त 27th, 2023 by Arun Kumar