Site icon Monday Morning News Network

झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा स्टेडियम के पीछे गुमशुदा युवक का शव हुआ बरामद जोड़ापोखर थाना की पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी

झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों कोई ना कोई घटना घट ही रही है वहीँ दो महिना में कई घटनाये घटी किन्तु खुलासा करने में जोड़ापोखर की पुलिस सब से पीछे है, जिसका परिणाम यह है कि इस थाना क्षेत्र के पुलिस पर से आम लोगो का विश्वास उठता जा रहा है ।वहीँ आज की घटना के बाद आम लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार डिगवाडीह बालू लाइन के रहने वाले धुना यादव का 19 बर्षीय पुत्र संतोष यादव का शव पुलिस ने जेलगोरा स्टेडियम के पीछे स्लैब से दबा हुआ दीवार के पास से बरामद किया है,पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतक के पिता धुना यादव ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर 1 बजे किसी युवक के द्वारा फोन आने के बाद घर से निकला। उसके बाद उनसे मोबाइल पर दो बजे के बाद कई रिंग किये, मगर कोई जबाब नही मिला है। तब संध्या छह बजे के बाद जोड़ापोखर थाना में शिकायत दर्ज कराया।तत्पश्चात जोड़ापोखर थाना प्रभारी ने खोज बिनशुरू किया तथा मोबाइल का सीडीआर से पता करने पर स्टेडियम के पीछे आखिरी लोकेशन मिला, जिसके पश्चात गुरुवार की रात में उक्त स्थल पर खोजबीन शुरू कर दी गई थी। गुरुवार को शव नही मिलने के बाद पुनः शुक्रवार को उसी जगह पर खोजबीन शुरू करने पर शव बरामद किया गया । पिता धुना यादव ने हत्या की आशंका जाहिर की है।बताया जाता है कि एक वर्ष से ही संतोष अपने किसी युवती मित्र के साथ सेना में बहाल होने के लिए प्रत्येक दिन मेहनत करते है, ताकि दोनों एक साथ सेना में बहाल हो जाये। मृतक का छोटा भाई मंतोष यादव, माँ गीता देवी का घटना के बाद से ही रो रो कर बुरा हाल है।वही जोड़ापोखर थाना प्रभारी ने संतोष यादव की मौत को सन्देहास्पद बताया है। उन्होंने बताया है की जेलगोरा स्टेडियम के पीछे बनाया गया पब्लिक गैलरी का स्लैब काफी कमजोर है, युवक उसके साथ भी उपर से गिर कर दब कर मौत हो गया होगा, यह दुर्घटना भी हो सकता है। जबकि संतोष 12 बजे दिन के बाद से किसी से बात भी नही किया है। भौरा में 3 बजे अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर घूम रहा था, 6 बजे डुमरी 2 नम्बर जामाडोबा में चाउमीन दोस्तों के साथ खाया है। घटनास्थल से कुछ युवकों द्वारा शराब पीने की सामग्री भी बरामद किया गया है।वहीँ मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा की हत्या या दुर्घटना है।जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में 6 दिनों में मिला दो शव
शुक्रवार की सुबह धुना यादव के 18 वर्षीय पुत्र सन्तोष यादव का सब जेलगोड़ा स्टेडियम के पीछे पाया गया है। वही जोड़ापोखर थाना के पीछे सुंदर नगर के रहने वाले रमेश साव का 15 वर्षीय पुत्र अजित साव का सब जोड़ापोखर बस्ती तालाब से 18 दिसम्बर को बरामद किया गया था जबकि वह 14 दिसम्बर को ही गायब हो गया था। पोस्मार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या पाए जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।जबकि जोड़ापोखर थाना की पुलिस आज के मामले को लेकर आगे की अपनी अनुसन्धान में जुट गई है

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2022 by Arun Kumar