झरिया,जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामाडोबा डुमरी 2 पिट में दो नाबालिग लड़की को अपहरण कर यौन शोषण के दर्ज मामले और नाबालिग छात्रा बिना शादी के बच्चे का जन्म देने के प्रकरण में आज सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार जांच करने जोड़ापोखर थाना पहुचे। वही जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह के साथ डुमरी पहुच कर पीड़िता से पूछताछ कर जानकारी लिया। डुमरी तीन नम्बर में एक सिख नाबालिग लड़की के साथ मुस्लिम युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था और यौन शोषण किया गया था जबकि पुलिस के प्रयास से लड़की को बरामद कर लिया गया है वहीँ आरोपी युवक मो. आजाद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि फरार युवक कॉपरेटिव कॉलोनी में अपने मामा के यहाँ रहता था। वही डुमरी दो नम्बर में एक नाबालिग छात्रा को पड़ोस के रहने वाले युवक शौरभ ने शादी करने के नाम पर यौन संबंध बनाया और टालते हुए 9 महीना बीत गया।इस मामले में छात्रा गर्भवती हुई और एक सप्ताह पहले जामाडोबा अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था ।इन्दोनो मामले को लेकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के द्वारा दोनों पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जानकारी लिया है और पुलिस को आगे दिशा निर्देश दिए,
झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा में हुए दो अलग अलग घटना के मामलों की जाँच को लेकर सिंदरी डी एस पी अभिषेक कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

Last updated: नवम्बर 16th, 2022 by