झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नम्बर काटा घर के निकट रहने वाले पवन केशरी की स्कार्पियो संख्या जे एच् 02 ऐ एम 1400 को चोरो ने दरवाजे से रविवार की रात चोरी कर लिया है। स्कार्पियो चोरी के मामले को लेकर पवन केशरी ने थाना में मामला दर्ज कराया है।
वहीँ भुक्तभोगी ने बताया है कि 2022 धनतेरस के अवसर पर बनियाहिर के पुरानी गाड़ियों के विक्रेता ऑटो हाई टेक से स्कार्पियो को खरीदा गया है। जबकि गाड़ी के मालिक हजारीबाग के रहने वाले मिथिलेश सिंह ने कहा है कि विक्रेता को दो चाभी दिया गया है।किन्तु पवन केशरी ने कहा कि जब हमने गाड़ी खरदी तो एक ही चाभी दिया गया है।
वहीँ मामले को लेकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा कि स्कार्पियो चोरी के मामले की जांच की जा रही हैं,
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,
Last updated: अप्रैल 17th, 2023 by