Site icon Monday Morning News Network

झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह निवासी मृतक संतोष यादव के हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब भी हैँ खाली अपराधी पुलिस की गिरफ्त से हैँ बाहर

झरिया जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगवाडीह निवासी झुन्ना यादव के पुत्र संतोष यादव की हत्या के मामले में 72 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी हैँ जबकि मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या का मामला थाना में कांड संख्या 276/22 में अज्ञात चार पांच युवकों पर लगाया है। पुलिस अब तक दर्जनों युवकों को बुलाकर पूछताछ किया है, परन्तु कुछ भी हाथ नहीं लगा है वहीँ पुलिस एक यूवक की तलाश में अब भी छापेमारी कर रही हैं, वह फरार हो गया है। पुलिस ने बताया है कि मृतक संतोष के मोबाइल से बहुत सी जानकारी प्राप्त हुआ है और फरार युवक की खोजाबिन की जा रही हैं। मृतक संतोष का युवती मित्र जो की बनियाहिर की रहने वाली हैँ उसने भी पुलिस को कई संदेहास्पद सुराग दिया है, जिसपर पुलिस काम कर रही हैं एवं पता लगा रही हैं कि यूवक के युवती मित्र के अलावा और कौन कौन से मित्र है वहीँ उन युवकों को पुलिस तलाश में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष एवं उसकी युवती मित्र सेना में बहाली के लिए जेलगोड़ा स्टेडियम में लगातार दौड़ लगा रहे थे वहीँ 22 दिसम्बर को जेलगोरा ग्राउंड के पीछे पब्लिक गैलरी के स्लेप से दबा हुआ संतोष का शव पुलिस ने बरामद किया है।इस मामले को लेकर जोड़ापोखर के थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि जल्द ही संतोष यादव हत्याकांड से पुलिस पर्दा उठा देगी और अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा

Last updated: दिसम्बर 25th, 2022 by Arun Kumar