Site icon Monday Morning News Network

झरिया,जामाडोबा के भागा रेलवे क्रासिंग के पास एक बौराए ट्रक ने रेलवे फाटक को धक्का मार कर किया क्षतिग्रस्त और साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी अपने चपेट में लिया

झरिया,जामाडोबा भागा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रक संख्या जेएच 10 एजे-6534 ने फुसबंगला की ओर से आते हुए रेलवे ट्रैक पर धक्का मार दिया और ट्रक के आगे जा रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 बीएफ-0977 को भी अपने चपेट में ले लिया वहीँ ट्रक चालक भाग कर अपनी जान बचाई जबकि तेज गति से आ रहे ट्रक को देखकर जेएच 10 सीके-9730 पर सवार दम्पत्ति मनोवर हुसैन एवं पत्नी कैशर जहीर लड़खड़ा कर गिर गए । मनोवर का दाहिना हाथ मे चोट लगी है। दोनों पाथरडीह के रहने वाले हैं वे दम्पति इलाज कराने के लिए जामाडोबा अस्पताल जा रहे थे तभी घटना घटी वहीँ घटना की खबर पाकर जोरापोखर थाना के प्रभारी राजदेव सिंह दलबल के साथ पहुँचकर ट्रक को हटाकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया।
रेलवे ट्रेक जाम रहने से दो घन्टे रेलवे का परिचालन रहा बाधित
इस मामले में भागा के रेलवे स्टेशन मास्टर निहलुद्दीन ने कहा कि शुक्रवार को 9 बजे के बाद से ही रेलवे ट्रेक जाम था, जिस कारण आद्रा गोमो सवारी गाड़ी को भौरा में गोमो आद्रा सवारी गाड़ी को खानुडीह में रोक दिया गया था। वही दो मालगाड़ी का भी परिचालन रोक दिया गया। भागा जीआरपी द्वारा ट्रक एवं दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है । ट्रक ड्राइवर व खलासी फरार है। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर, खलासी एवं मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा वहीँ दो घंटे के बाद परिचालन शुरू हो पाया

Last updated: जनवरी 6th, 2023 by Arun Kumar