जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो नम्बर जामाडोबा टू पीट के पास मंगलवार को एक निजी स्कूल कि एक छात्रा को एक टेम्पो चालक सहित दो युवकों ने अपहरण करने का असफल प्रयाश किया । घटना के दौरान छात्रा कि जांबाजी से स्थानीय लोगो ने टेम्पो चालक मो साजिद को धर दबोच कर जोड़ापोखर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। बताते हैं कि भौंरा नगीना बाजार से छात्रा डुमरी दो नम्बर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने आती है । स्कूल आने जाने के दौरान टेम्पो चालक रोजाना छात्रा को टेम्पो में बैठने को कहते हुए छींटाकशी करता था। मंगलवार को छात्रा ज्यो ही स्कूल पहुची तो उक्त टेम्पू चालक तथा उसके एक अन्य साथी ने छात्रा को जबरन हाथ पकड़कर टेम्पो में बिठाने लगा। छात्रा ने अपहर्ता कि गलत नीयत भांपकर विरोध करते हुए बगल के चाय दुकानदार को मदद के लिए पुकारा। छात्रा कि शोर सुनकर चाय दुकानदार सहित अन्य लोगों ने तत्काल पहुंचकर अपहर्ता के हाथ से छात्रा को मुक्त कराकर टेम्पो चालक साजिद को टेम्पो सहित को धर दबोचा। जबकि एक अन्य अपहर्ता मौके पाकर भागने में सफल रहे हैं। घटना के बाद जोड़ापोखर पुलिस पहुची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है। छात्रा के स्वजन ने पुत्री कि लोक लिहाज कि बदनामी के डर से थाना में लिखित शिकायत नही किया है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट