Site icon Monday Morning News Network

झरिया,हुर्रीलाडीह के दुर्गा मंदिर में आयोजित 24 घंटे अखंड हरिकृतन समारोह में समाजसेवी सह व्यवसाई हर्ष सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए,

आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हुर्रीलाडीह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, वहीँ इस मौके पर समाजसेवी सह व्ययसाईं हर्ष सिंह उपस्थित रहे इस अवसर पर मंदिर कमिटी व जनता मजदूर संघ के नेता देवेंद्र सिंह ने हर्ष सिंह को अंगवस्त्र देकर उनकी अगवानी किए, जबकि मंदिर कमिटी के संयोजक शशि सिंह स्वयं पूरी व्यवस्था की देखरेख में मसगुल दिखे वहीँ राम नाम की धुन से सभी श्रोता गण मंत्रमुग्ध हुए जा रहे थे किया खास और किया आम सभी लोग हरे राम और हरे कृष्णा की भक्ति के व्यार में स्वयं को समर्पित किये जा रहे थे मानो ऐसा लग रहा था कि पूरा माता का मंदिर प्रांगण भक्त की भक्ति में खुद को समर्पित कर बैठा हैँ वहीँ मंदिर कमिटी के कर्ता शशि सिंह ने कहा कि आज माता रानी की कृपा से हमसभी हुर्रीलाडीह के ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द को एकदम आगे बढ़ाते हुए भजन और भक्ति में लीन हो गए हैँ मैं स्वयं माँ का बहुत बड़ा सेवक हूँ और उनके आशीर्वाद से ही मैं और मेरी पूरी टीम इस 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित कर पाया हैँ और माता दुर्गा माँ की कृपा हमसब भक्त पर ऐसे ही पड़ता रहे यही मेरी माँ दुर्गा से कामना हैँ वहीँ इस मौके पर प्रसाद खाने की व्यवस्था भी सभी आगन्तुकों के लिए की गई थी जिसमें की सभी श्रद्धालू भोजन स्वरुप इस प्रसाद को ग्रहण किये वहीँ आगामी अखंड समाप्ति के पश्चात भी सभी के लिए भंडारा सह भोजन की वयवस्था रक्खी गई हैँ ऐसा मंदिर कमिटी के संयोजक सह माता रानी के सेवक शशि सिंह ने बताया, वहीँ इस अखंड के कार्यक्रम होने से हुर्रीलाडीह का पूरा वातावरण राम नाम की धुन में मंत्रमुग्ध हो गया हैँ और भक्त स्वयं में अभिभूत हुए जा रहे थे,

संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: अप्रैल 7th, 2023 by Arun Kumar