Site icon Monday Morning News Network

झरिया,हुर्रीलाडीह कब्रिस्तान एवं भौरा जहाजटांड कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया

झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने लगभग एक करोड़ की लागत से कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य का किया शिलान्यास।

झरिया,आज भौरा जहाजटांड स्थित कब्रिस्तान तथा होरलाडीह कब्रिस्तान के घेराबंदी कार्य का शिलान्यास झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर झरिया विधायक ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा मेरी अनुशंसा पर स्वीकृत दोनों कब्रिस्तानो का घेराबंदी कार्य स्थानीय लाभुक समिति द्वारा कराया जाना है । घेराबंदी कार्य संपन्न होने के उपरांत दूसरे फेज में इन कब्रिस्तानों में सौंदर्यकरण सहित अन्य आवश्यक कार्य हेतु कल्याण विभाग को मेरे द्वारा अनुशंसा किया गया है। कल्याण विभाग से स्वीकृति मिलने के उपरांत इन कार्यों को भी जल्द कराया जायेगा।
कार्यक्रम में कब्रिस्तान कमिटी तथा स्थानीय लोगों द्वारा माननीय विधायक को गुलदस्ता और फूल माला भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान होरिलाडीह कब्रिस्तान कमेटी के सदर मुजीब अंसारी ने कहा कि संयुक्त झारखंड बिहार का सबसे बड़ा व सबसे पुराना कब्रिस्तान होरिलाडीह ही है, जो कि वर्षों से विकास कार्य से वंचित रहा और झरिया विधायक के अथक प्रयास से यह कार्य संपन्न होने जा रहा है, जिसके लिए हम कब्रिस्तान कमिटी के सभी सदस्य झरिया विधायक के आभारी हैं।
वहीँ जहाजटांड कब्रिस्तान कमिटी के सदर मो. इसराफिल, होरलाडीह कब्रिस्तान कमिटी के सदर मो.मुजीब अंसारी, निवर्तमान पार्षद चंदन महतो, आफताब अंसारी,एवं कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता तथा कई समाजसेवी उपस्थित थे,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: जून 21st, 2023 by Arun Kumar