Site icon Monday Morning News Network

झरिया एकेडमी स्कूल का 94 लाख रूपये के लागत से होगा जीर्णोद्धार झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने प्रथम ईट रखकर कार्य का किया शुभारम्भ

झरिया एकेडमी स्कूल ‌मे डी एम एफ टी मद से स्वीकृत भवन का दैविक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन व पहला ईंट रख निर्माण कार्य शुभारम्भ माननीय सचेतक सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा आज किया गया इस मौके पर स्कूल प्रबंधन सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे,वहीँ इस अवसर पर माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों व स्कूल प्रबंधन की मांग पर भवन निर्माण का यह कार्य कराया जा रहा है। शिक्षित बच्चों से नये समाज का गठन संभव है। उन्होंने कहा कि समाजिक उत्थान को लेकर राज्य सरकार आम जन के साथ मिलकर लगातार कदम बढा रही है,उल्लेखनीय है कि 94 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन के निर्माण से झरिया एकेडमी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनने वाली कमरा की समस्या दुर होगी, और साथ ही साथ स्कूल परिसर में तीन तल्ला भवन में ‌डाइनिंग हॉल, कंप्यूटर लैब, संगीत/कला रुम तथा पुस्तकालय रूम का निर्माण कराया जाना है वहीँ ज्ञात हो की गत 04 जुलाई को सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत ‌सोरेन द्वारा भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था, जिसका आज झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा विधिवत भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया हैँ, इस मौके पर झरिया विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, रत्नेश यादव, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, झरिया एकेडमी स्कूल के प्राचार्य उमेश नरायण प्रसाद रामजी चौबे के अलावे अंकित पांडेय पुजारी के रूप में उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 31st, 2022 by Arun Kumar