Site icon Monday Morning News Network

झरिया, ईद पर्व के पावन मौके पर पक्षियों के लिए भोजन पानी एवं पौधरोपण की वयवस्था कर आमलोगों को एक नया सन्देश दिया गया

झरिया,ईद पर्व के पावन मौके पर पौधारोपण के साथ साथ पक्षियों के पानी का इंतजाम के लिए आम लोगों को जागरूक किया गया,

झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने अच्छी पहल के साथ आज ईद पर्व का त्योहार मनाया वहीँ बच्चों को ईदी के रूप पौधे एवं पक्षियों के पानी का घड़ा भेंट स्वरुप दिया गया जिससे की छत के ऊपर पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया जा सके वहीँ संस्था के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों में अच्छे संस्कार लाना साथ ही समाज का भला हो,जबकि आज विकास के नाम पर बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पक्षियों ने अपना आवास खो दिया है और साथ ही पर्यावरणीय क्षरण भी हुआ है। पक्षी प्रजातियों के लिए गर्मियां का मौसम बहुत ही कठिन समय होता है और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें बचाना और उन्हें हाइड्रेटेड रखना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी बन जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम लोग लगातार हर मौके पर वृक्षारोपण करें एवं बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें । वहीँ डॉ एम समीर ने कहा अभी रमजान बीती है और सभी को एहसास है गर्मी प्यास की तपस्या क्या होती है इसलिए बच्चों से और सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में पक्षियों के लिए एक प्याला पानी का रक्खे वहीँ जिस प्रकार से झरिया कोयलांचल में प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ रहा है उससे तो यही एहसास होता है कि आने वाली पीढ़ी को अब सांस लेने के लिए अब शुद्ध हवा तक मिलना असंभव होगा। जबकि पेड़ों से निकलने वाले ऑक्सीजन ही हमे शुद्ध हवा दिलाते हैं इसी लिए इस प्रकार के अभियान चला कर शहर वासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है। प्रदूषण के खिलाफ अभियान में आवाज नहीं उठा सकते तो कम से कम सभी झरिया के नगरिक एक एक पेड़ लगाए कर अपने पर्यावरण को संतुलित बनाने का काम करें। मो अशफाक हुसैन ने कहा कि प्यासे पक्षियों और जानवरों के लिए *पीने के पानी से भरे बर्तन रखे।* अपनी छत पर या पक्षियों या जानवरों के लिए सुलभ किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक बड़ा पानी का कटोरा रखे
वहीँ इस मौके पर उपस्थित डॉ एम समीर, मिर्जा अनवर बैग, जहांगीर आलम, जमीरउद्दीन आलम, मिर्जा अनवर बैग, मोहम्मद नईम, साईम आलम, आफताब आलम, आनम आदि उपस्थित थे,

Last updated: अप्रैल 22nd, 2023 by Arun Kumar