Site icon Monday Morning News Network

झरिया, डिग्वाडीह में शहीद अब्दुल हमीद की 90 वीं जयंती मनाई गई

डिगवाडीह में शहिद अब्दुल हमीद की 90 वी जयंती मनाई गई
………….

झरिया । डिगवाडीह न. 10 बीसीसीएल कॉलोनी में अब्दुल हमीद फाउंडेशन के तत्वाधान में परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की 90 वी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रधांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रेम बच्चन दास ने किया।फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव शाने ए रहमत ने कहा कि हमसब 1996 से लगातार शहीद अब्दुल हमीद की जयंती तथा पुण्यतिथि मानते आ रहे है। इसके अलावा इस फाउंडेशन के द्वारा लगातार कई सामाजिक कार्यक्रम कि गयी है। हमारी संस्था ने उनके सम्मान में सरकार से डाक टिकट भी निकलवाया। पाठ्यक्रमो में इनके जीवनी डाली गई। काँग्रेस सचिव शमशेर आलम तथा काँग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष करीम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे शख्सियत का जन्मदिन आज मना रहे है, जो देश की सुरक्षा के लिए 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध में अपनी जान की कुर्बानी दे दिया। उन्होंने अकेले अमेरिका प्रायोजित टैंको को मार गिराया। मौके पर प्रेम बच्चन दास,शाने ए रहमत, मुख्तार खान, सबूर गोराई, करीम अंसारी, शमशेर आलम, विनोद पासवान, इम्तियाज़ अली, राजा खान, मनन प्रसाद यादव, शमीम शाह, जंग बहादुर, लालबहादुर सिंह, मो कलाम, रामप्रवेश पासवान, आज़ाद, राकेश पासवान, सुप्रियंतो पासवान, बजरंगी धाडी आदि उपस्थित हुए।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Last updated: जुलाई 1st, 2023 by Arun Kumar