Site icon Monday Morning News Network

झरिया, चाउमीन विक्रेता के पुत्र संस्कार कुमार ने 96.4%अंक लाकर अपने माँ बाप का नाम किया रोशन

जोड़ापोखर । डीएवी स्कूल बनियहिर के सामने चौमिन बिक्रेता गुड्डू कुमार राउत का पुत्र संस्कार कुमार ने 96.4%अंक प्राप्त कर स्कूल के प्राचार्य एस मोदक और पिता नाम रौशन किया है। शनिवार को घर में खुशियां मनाई गई।संस्कार के पिता गुड्डू ने गुलदस्ता देकर अपने पुत्र का मान सम्मान किया और माँ राधा देवी ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। संस्कार ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है अभी से आई आई टी की तैयारी कर रहा है। संस्कार के पिता आज तक जिस स्कूल के सामने चाउमीन बेचते रहे उसी स्कूल में उनके बेटे ने 964 अंक प्राप्त करके अव्वल दर्जा हासिल किया, यह सुनकर माता -पिता की गर्व और ख़ुशी से आँखें भर आई। अंगेजी 83,हिन्दी 93, गणित 98, साइंस 97, सोसल साइंस में 96, आई टी 97 मार्क्स लाया है । संस्कार का बड़ा भाई आदर्श कुमार अपने पिता के काम में सहयोग करता है और स्नातक की पढ़ाई भी करता है उसका छोटा भाई उसी विद्यालय में क्लास एक मे पढ़ता है। बेहतर रिजल्ट आने से परिवार के लोग काफी गदगद है,

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Last updated: मई 13th, 2023 by Arun Kumar