झरिया – बोर्रागढ़ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को भेजा जेल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी दी
Arun Kumar
बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी का उदभेदन करने में बोर्रागढ़ पुलिस ने सफलता पाई हैँ इस मामले में बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बतलाया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में राहुल कुमार साव पिता पप्पू साव, कपूरगाढ़ा बस्ती का रहने वाले को गिरफ़्तारी कर जेल भेज दिया गया हैँ, बोर्रागढ़ ओ पी कांड संख्या,193/2023 के तहत राहुल साव जो की मोटरसाइकिल चोरी का अभियुक्त हैँ उसे आज जेल भेज दिया गया हैँ